हमलोग स्नो वर्ल्ड से जब निकले तो शाम होने लगी थी तो हमने वहाँ से beach पर घूमने का तय किया. और टैक्सी को हमें जोमतीएन बीच पहुँचाने को कहा. रास्ते में टैक्सी वाले ने हमसे पूछा की आपलोग यहाँ कब तक हैं और वापस कैसे जाएँगे, तो हमने उसे बताया ये हमारा अंतिम द ...