मैंने जब मलेशिया जाने का प्लान बनाया तो तो सोचा पिछले दोनों ट्रिप्स में मैंने पेनांग की यात्रा नहीं की तो इस बार पेनांग जाना चाहिए. तो मैंने पहले तो फ्लाइट के टिकट्स देखे लेकिन उनकी टाइमिंग मेरे को सूट नहीं कर रही थी. जो भी फ्लाइट थी वो सब सवेरे सवेरे थीं ...