Stuck in 7 eleven in Hong Kong
हमलोगों का तीसरा दिन था हाँग काँग में. पूरा दिन हमलोग डिज़्नीलैंड में घूमते रहे और वहाँ से निकलकर हमलोग डिनर करने चले गये. डिनर करने में हमें बहुत देर हो गई और होटल पहुँचते पहुँचते रात के 11 के बज गये. हमलोग जब होटल पहुँचे तो मेरी वाइफ ने कहा बग़ल में 7 eleven से पानी और कुछ फल ले आओ क्योंकि होटल में जो ब्रेकफास्ट मिल रहा है उससे तो काम चलना है नहीं. तो मैंने उसे कहा तुम लोग रूम में सोने की तैयारी करो मैं कुछ ले कर आता हूँ.
जिन लोगों को सेवन इलेवन के बारे में नहीं पता, उन लोगों के लिए बता दूँ की ये छोटे छोटे जनरल स्टोर्स की की चेन है जो बहुत से देशों में फैली हुई है। यहाँ रोज़ के ज़रूरतों के समान मिलते हैं जैसे हमारे यहाँ रिलायंस फ्रेश आदि होते हैं उसी तरह, लेकिन बहुत छोटे छोटे।

तो जिस 7 eleven में मुझे जाना था वो हमारे होटल के ठीक सटे हुए एक और होटल के नीचे बेसमेंट में था. वहाँ जाने के लिए मुझे उस होटल के अंदर से एक रास्ते में जा कर नीचे बेसमेंट में जाना होता था और वैसे ही वापस भी आना होता था. तो मैं जब बग़ल वाले होटल में से नीचे गया तो लगभग 11:15 हो चुके थे मैं नीचे चला गया और 7 eleven के कुछ पानी की बोतलें कुछ कोल्ड ड्रिंक और कुछ फल ख़रीद लिए. लेकिन जब मैं ऊपर आने लगा तो मैंने देखा की बेसमेंट से ऊपर आने का रास्ता ज़्यादा रात होने की वजह से बंद कर दिया गया है. अब मुझे वापस अपने होटल में जाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. मैं बड़ा परेशान सा दरवाज़े पर बहुत देर तक खड़ा रहा की शायद कोई आ जाये उस तरफ़ से उससे कह कर गेट खुलवा लूँ लेकिन कोई नहीं आया. मैं परेशान होकर नीचे गया शायद यहाँ कोई रास्ता समझ में आये.
असल में ये जो बेसमेंट था वो भी ग्राउंड फ़्लोर ही था आप बोलोगे ये कैसे संभव है की किसी बिल्डिंग में दो फ्लोर हों और दोनों ग्राउंड फ्लोर. तो मैं बता दूँ शायद आपने भी कुछ पहाड़ी इलाक़ों में ऐसा देखा होगा कि ऊपर का फ्लोर एक जगह पर रोड से ग्राउंड फ्लोर की तरह कनेक्ट होता है और नीचे का भी कोई फ्लोर किसी दूसरे रोड से ग्राउंड फ्लोर से कनेक्ट होता है. यहाँ भी वही स्थिति थी. तो मैं 7 eleven से रोड पर तो आ गया लेकिन मेरे को समझ में आया की यदि मैं यहाँ से पैदल चल कर जाऊँ तो कम से कम 2-3 किलोमीटर चलना होगा अपना रूम तक पहुँचने में, शायद ज़्यादा ही. लेकिन और कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा था. इसके अलावा मुझे ये भी टेन्शन हो रही थी की मेरी पत्नी वहाँ परेशान हो रही होगी की मैं अभी तक आया क्यों नहीं. और यदि मैं 2-3 किलोमीटर चल कर जाऊँ तो और बहुत टाइम लग जाएगा. गलती से मैं अपना मोबाइल भी कमरे में छोड़ आया था. तो मैं उसे अपनी स्थिति भी नहीं बता सकता था.
तभी मैंने वहाँ रोड पर कुछ लड़कियों को देखा जो आपस में बातें कर रही थीं. मैं उनके पास गया और उनसे पूछा आपमें से किसी को इंगलिश आती है. लेकिन सबने मना कर दिया. अब मैं फिर से लाचार हो गया था. फिर भी मैंने थोड़ी बहुत इशारों में कोशिश करके उनको बताया की मुझे ऊपर वाले फ्लोर पर जाना है लेकिन रास्ता बंद हो गया है मैं क्या करूँ. तो उसमें से एक लड़की ने समझ लिया और मुझे अपने साथ चलने को कहा. उसे भी ऊपर ही जाना था. वो मुझे एक अलग रास्ते से ऊपर ले गाइए शायद ये स्टाफ के लिये बना हुआ रास्ता था जो चौबीसों घंटे खुला रहता था, मैं उसी रास्ते से ऊपर आ गया और उस लड़की तो थैंक यू बोल कर वापस अपने कमरे में आ गया.
हाँग काँग के और दूसरे अनुभवों के लिए मेरे दूसरे ब्लॉग यहाँ पढ़े।