ऐसी तस्वीरें आपने बहुत देखी होंगी और सोचते होंगे ऐसा तस्वीर कैसे बनायें।
आइये देखते हैं कैसे ऐसी फोटो बना सकते है।
ऐसी फोटो बनाने के लिए कोई भी ऐसा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें layer बना सकते हैं।
मैंने इसके लिए फ़ोटोशॉप लिया है, अलग अलग सॉफ़्टवेयर्स में तरीक़े थोड़े अलग अलग हो सकते हैं लेकिन बेसिक तरीक़ा वही रहेगा जो मैं बता रहा हूँ।
यदि आप इसी फोटो पर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आप ये फोटो इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
अब इस फोटो को फ़ोटोशॉप में ओपन करेंगे। और उसके बाद इस फोटो की एक दूसरी लेयर बनानी है जिसके लिए CTRL+J या CMD+J (mac में) keys दबानी होगी।
अब ये फ़ोटो हमारे पास दो लेयर में है। अब हम ऊपर वाले लेयर में उस area को सेलेक्ट कर लेंगे जिसको हमें कलर रखना है। इसके लिए फ़्टोशॉप में बहुत से ऑप्शंस हैं जैसे आप select subject बटन दबा सकते हैं। इसमें फोटोशॉप ख़ुद से आपके सब्जेक्ट को चुन कर सेलेक्ट कर लेगा, यदि आपके फोटो में आपका सब्जेक्ट बैकग्राउंड से साफ़ साफ़ अलग समझ आता है तो फ़ोटोशॉप इसमें गलती नहीं करेगा लेकिन यदि आपके यदि सब्जेक्ट और बैकग्राउंड में ज़्यादा अन्तर नहीं है तो हो सकता है सिलेक्शन में थोड़ी गड़बड़ हो जाये। तब आप ऑब्जेक्ट सिलेक्शन टूल का इस्तेमाल कर वाई किसी दूसरे सिलेक्शन टूल से अपने सब्जेक्ट तो सेलेक्ट कर लें। अब आपका सब्जेक्ट कुछ इस तरह दिखेगा ।

फोटो में नीचे दाईं तरफ़ मास्क का आइकॉन है इस पर क्लिक करने से ऊपर वाले लेयर में एक मास्क बन जाएगा जो आपके सलेक्टेड एरिया को छोड़ कर सब कुछ छिपा देगा। कुछ इस तरह।

अब हम वापस नीचे वाले लेयर पर जाएँगे और नया एडजस्टमेंट लेयर बनायेंगे। इसके लिए मास्क आइकॉन के बग़ल में आइकॉन है। वहाँ से सेलेक्ट करेंगे ब्लैक एंड वाइट। इससे नीचे वाला लेयर ब्लैक एंड वाइट में बदल जाएगा।और कुछ इस तरह का दिखने लगेगा।


अब यदि आपको मास्किंग में कोई गड़बड़ लग रही हो, मतलब आपको कोई ऐसा एरिया दिख रहा हो जो आपके हिसाब से ब्लैक एंड वाइट दिखना चाहिए लेकिन रंगीन दिख रहा हो, या इसका उल्टा दिख रहा हो तो यहाँ आप मास्क पर सफ़ेद या काला पेंट कर के ठीक कर लें।
इसके लिए थोड़ा सा मास्किंग को पहले समझ लेते हैं। किसी लेयर पर मास्क लगा कर हम लेयर के हिस्सों को छुपा या दिखा सकते हैं। मास्क का कॉन्सेप्ट ये है की मास्क मुख्यतः २ रंगों का बनता है। सफ़ेद और काला। मास्क में जिस जगह पर सफ़ेद रंग रहता है लेयर का वो हिस्सा दिखता है और मास्क के जिस हिस्से में काला रंग होता है लेयर का वो हिस्सा नहीं दिखता और उस लेयर के नीचे का लेयर दिखता है। तो इस फोटो में आपके पास २ लेयर हैं नीचे के लेयर को ब्लैक एंड वाइट में बदल दिया गया है और ऊपर के लेयर के उन हिस्सों पर काला पेंट कर छुपा दिया गया है जिनको ब्लैक एंड वाइट दिखाना है। तो अब आपको कोई ऐसा एरिया दिखता है जो जो रंगीन दिख रहा है लेकिन वो ब्लैक एंड वाइट दिखना चाहिए तो मास्क के उस हिस्से पर काला पेंट करना होगा। और जो हिस्सा ब्लैक एंड वाइट दिख रहा है और वो रंगीन दिखना चाहिए वहाँ सफ़ेद पेंट करना होगा।
यदि आपको मास्किंग को डिटेल में समझना है तो मेरा दूसरा पोस्ट देखें जिसमें मैंने मास्किंग को विस्तार से समझाया है।
Add a Comment